इस्लामनगर। कस्बा इस्लामनगर के व्यक्ति से 22 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए फोन पर पीड़ित युवक की निजी जिंदगी के बारे में तथा दोस्तो के बारे में बताकर युवक को विश्वास में लेकर ठग द्वारा बताया गया की आप रुपए लगाएंगे तो उसके एवज में कमीशन आने के नाम पर पीड़ित के खाते से 7 लाख 90 हजार 200 सौ रुपए उसके बैंक खाते से उड़ा दिए थे। पीड़ित द्वारा मामले में थाना साइबर क्राइम को प्राथमिकी देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। साइबर सेल ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को व्यक्ति के शत प्रतिशत रुपये बैंक खाते में वापस करा दिए।
कस्बा इस्लामनगर निवासी देवाशीष शर्मा पुत्र दयानंद शर्मा के मोबाइल नंबर पर 22 अगस्त को अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आई थी ठग द्वारा पीड़ित युवक कि निजी जिंदगी के बारे में तथा दोस्तो के बारे में बताकर पीड़ित युवक को विश्वास दिलाकर रुपए लगाने के एवज में कमीशन मिलने के नाम पर 7 लाख 90 हजार 200 सौ रुपए की ठगी करली थी। पीड़ित युवक ने रूपयों की ठगी करने के सम्बन्ध में साइबर सेल इस्लामनगर को सूचना देने के बाद साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से संज्ञान लेकर युवक द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच की गई तो मामला सही पाया उसके बाद साइबर सेल ने संदिग्धों के खातों को फ्रिज कराकर तथा सर्विलांस व साइबर डेस्क की मदद से मंगलवार को पीड़ित युवक की रकम वापस कराई है। पैसे वापस पाकर आवेदक ने थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर सरफराज का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट रंजीत कुमार