सम्भल। जिले में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जो की 8 सितंबर से 13 सितंबर तक सभी जगह होने है। सभी ग्राम सभाओं, नगर निकाय, ब्लाक ,नगरीय छेत्रो में होने निश्चित हुए है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के

छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े से बड़े पदाधिकारी को जाकर हर घर से मिट्टी एकत्रित कलश में एकत्रित करने हैं। प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनानी है। पंच प्रण प्रतिगया कार्यक्रम करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को पंचपरण में दिए गए कार्यक्रम इस प्रकार हैं विकसित भारत के

निर्माण का विराट लक्ष्य हो ,गुलामी की हर सोच से मुक्ति हो ,भारत की विरासत पर गर्व की भावना हो, देश की एकता ओर एकजुटता को निरंतर सशक्त करना हो, अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखना हो इन कार्यक्रमों के अंतर्गत संभल जिले में संभल, बहजोई ,चंदौसी, गवा गुन्नौर आदि जगह कलश द्वारा घर-घर जाकर जिले के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओं द्वारा मिट्टी को एकत्रित

किया जा रहा है। इसमें चंदौसी की विधायक उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़कवंशी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंगल कमल कुमार कमल मंजू दिलेर राजेश शंकर राजू के साथ-साथ जिले के सभी पदाधिकारीओ

सभी मोर्चों के अध्यक्षों एवं टीमों के साथ इस कार्यक्रम को जगह-जगह संपन्न किया जा रहा है। सभी मंडल अध्यक्ष सभी ब्लॉक प्रमुख एवं नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के द्वारा यह कार्य संपन्न किया जा रहा है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट