युवा मंच संगठन की 11 सदस्यीय बैठक सिविल लाइंस स्थित कैप्म कार्यालय पर ग्राम कठोली में हुये जघन्य अपराध के सन्दर्भ में बैठक कर प्रशासन से मांग रखी गई।

बैठक करते हुये युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने माँग रखते हुये कहा कि ग्राम कठोली ग्राम में गेहूँ की बाली बिनने गयी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने वाले दरिंदे के लिये सजाये मौत देनी चाहिये, बदायूँ में दुष्कर्म की बारदात को अंजाम देने वाले ने बदायूँ जनपद का नाम कलंकित किया है, इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला क्रूर राक्षस गंगा जमुनी तहजीब और हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक बदायूँ बड़े सरकार में रुका हुआ था और इसके परिचित भी इसी जगह पर है बदायूँ में किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई भी व्यक्ति आस्था इबादत और इलाज के लिये आ सकता लेकिन इन जैसे संकीर्ण मानसिकता के लोगो की पहचान कैसे हो इसके लिये प्रत्येक बदायूँ जनपद के प्रख्यात धार्मिक स्थल चाहें वो हिन्दू धर्म का हो या मुस्लिम धर्म का हो में रुकने वाले लोगो का एक डाटा मेंटेन होना चाहिये जो भी लोग ज्यादा समय इलाज़ आदि के लिये रुकते है उनके के लिये नियम होने चाहिये हर व्यक्ति के दस्तावेज कागजातों के डाटा के बिना खुलेआम कही भी जाने की परमिशन ना हो या फिर ये लोग इलाज कराने या इबादत करने आये है तो इनका पूर्ण विवरण नोट हो कि ये कहाँ से आये किधर जायेगें कब तक इलाज़ चलेगा इत्यादि हर बाहरी व्यक्ति लिये कोई ना कोई नियम होना परम् आवश्यक है अगर प्रशासन इन जैसी जघन्य वारदात की पुनरावृत्ति नही चाहता है तो है बाहरी व्यक्तियों का धार्मिक स्थलों पर लंबे समय से रुकने वाले मानसिक रोगी है जो विकृत मानसिकता के लोग है इलाज के लिये आते है और खुले आम घूमते है और अपराधों को अंजाम आगे भी अंजाम दे सकते है इसलिये आवश्यक है इस पर नियम के अनुसार स्थानीय धार्मिक स्थल की धर्मगुरुओं के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरह से प्रशासन के सहयोग से एक व्यवस्था हो और नियम बनेने परम् आवश्यक है ।