उसावाँ । मंगलवार नखासा बाजार के पास चेयरमैन पति ने टैंट लगाकर भंडारा किया , कांवड़ियों व साधू सन्यासियों को मनुहार कर अपने हांथों से भोजन कराया , व शर्बत पिलाया ।
इन दिनों समीपवर्ती गांव पटना देवकली के प्राचीन शिव मंदिर पर दो माह से सावन मेला लगा हुआ है , जहाँ पर हजारों की संख्या में शनिवार , रविवार व सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने शिव भक्त कांवड़ लेकर आते हैं , जिनकी सेवा में चेयरमैन पर्सन प्रियंका सिंह के पति अनिल सिंह चौहान ने रविवार को कस्बे के

मंगलवार नखासा बाजार के पास टैंट लगाकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया , जलाभिषेक करने जाते कांवड़ियों व साधू सन्यासियों को मनुहार करके अपने हाथों से भोजन कराया , शर्बत पिलाया , बदायूं उद्योग

व्यापार मंडल उसावा के पदाधिकारी ने शीतल जल वितरण किया इस कार्यक्रम में ऋषभ गुप्ता शिव गुप्ता अभय गुप्ता हिमांशु गुप्ता मनोज भारती कृष्णा राजा रिंकू विक्की गुप्ता अरुल प्रताप सिंह , धर्मेन्द्र सिंह चौहा

न , अर्जुन कश्यप , किशोर सिंह चौहान , नन्हे , अभय प्रताप सिंह , साबिर खाँ सहित काफी संख्या में मौजूद रहे ।

रिपोर्ट बिक्की गुप्ता