शराबबंदी वाले दिन ओवर रेटिंग कर अकबराबाद चौराहे पर जमकर बेची जाती है। शराब
सहसवान। शराबबंदी वाले दिन शराब सेल्समैन जमकर ओवर रेट कर ग्राहकों की जेबों जमकर ढाका डालते हैं। बता दें शराबबंदी जैसे आने वाले 15 अगस्त वाले दिन उत्तर प्रदेश में समस्त शराब के ठेके बंद रहने के शासन द्वारा निर्देश दिए जाते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी सहसवान नगर के अकबराबाद चौराहे पर सुबह से लेकर शाम तक शराब बिकती नजर आती है।बंदी वाले दिन शराब सेल्समैन बेखौफ होकर ओवर रेट कर शराब को बेचते नजर आते हैं।वही आपको बता दें यह शराब सेल्समैन बंदी से 1 दिन पहले शराब की पेटियों को दुकानों से निकलकर रख लेते हैं। उसके बावजूद ग्राहकों को ओवर रेट में शराब बेचते नजर आते हैं। बता दें अकबराबाद पर कुछ सड़क किनारे लगे ठैलो पर भी शराब बिकती नजर आती है।इस बार देखना यह है कि 15 अगस्त बंदी वाले दिन शराब माफिया शराब को ओवररेट कर बेचते नजर आते हैं। तो इन पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।