सम्भल । सिद्ध पीठ चामुंडा मंदिर की मंदिर समिति ने नया फरमान आदेश जारी किया मंदिर के अंदर मर्यादित वस्त्र पहनकर आएं छोटे वस्त्र बरमुंडा वस्त्र व नाइट सूट , मिनी स्कर्ट कटी फटी जींस आदि न पहन कर ना आए इस तरीके का पंपलेट मंदिर परिषद और गेट पर लगाया गया है इस तरीके का व्यवस्था भी तक अन्य प्रदेश के मंदिरों में की गई थी।

मगर यह संभल जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हल्लू सराय में श्री सिद्ध पीठ मां चामुंडा देवी का मंदिर है जिसमें मंदिर समिति ने यह डिसीजन लिया है। उनका कहने का उद्देश्य है कि मंदिर में लोग भक्ति के लिए आते हैं यहां आकर इस तरीके के ना पहने जिससे

औरों को पूजा पाठ में व्यवस्था विप्धान उत्पन्न न होने की स्थिति न बने बाइट रजनी चौहान, बाइट प्रदीप शर्मा जी मंदिर में प्रसाद मंदिर के महंत मुरली सिंह के पीछे मंदिर में कार्यवाहक।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट