सम्भल। तुर्तीपुर ईल्हा मे खानकाए कर्बला के कार्यालय पर ऐक आवश्यक बैठक हुई जिसमें वक्ताओं ने अशूरा मोहर्रम हसनपुर मार्ग स्थित प्राचीन कर्बला पर लगने वाले मेले की तैयारियां को लेकर विचार विमर्श किया गया शुक्रवार को तुर्तीपुर ईल्हा मे खानकाए कर्बला पर मेला अध्यक्ष /संयोजक प्राचीन कर्बला एव मुतवलली कर्बला वाली मस्जिद वा खानकाए कर्बला के सज्जाद नाशीन समाज सेवी मियां जी इन्तेज़ार हुसैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कर्बला में लगने वाले प्राचीन मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है कर्बला मे भारी संख्या में पहुँचने वाले अकीदतमंदो, ताजियेदारो की सुरक्षा के लिए पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मेले की व्यवस्था के लिए पुलिस वल वा साफ सफाई की मांग की गई है मेले की तैयारियां में लगे स्वयं सेवकों को जिम्मेदारियाँ सौप दी गई है।
मियाँ जी ने लोगों से आपसी सौहार्द वा शान्ति बनाय रखने की भी अपील की वा देश वा कॉम की तरक्की के लिए दुआ की
बैठक में सचिव मेला कमेटी डॉ सलमान खान जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल, उपाध्यक्ष जफरुल इस्लाम, खादिम बाबा जफर, मोह शाहनवाज, मोह शरीक, मोह जीशान, शाहरुख खान, बिलाल सैफी, मोह फहीम, मोह बिलाल, मोह सामी, राहिल खान, आदि लोग उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता मियाँ इंतेजार हुसैन ने की वा संचालन सय्यद शान अली निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल ने किया।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट