उघैती । उघैती थाना क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या को लेकर व्यापारी किसान परेशान होता हुआ नजर आ रहा है लेकिन बिजली विभाग टस से मस नहीं हो रहा इसी को लेकर किसान यूनियन ने 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना बिजली घर पर प्रारंभ कर दिया 25 जुलाई को बड़ी मीटिंग करने का ऐलान कर दिया।बिजली को लेकर आज दूसरे दिन बिजली घर पर धरना चालू रहा कुछ किसान यूनियन के नेता गाड़ियों से बड़ी मीटिंग को लेकर किसान और व्यापारियों के लिए बिजली घर पर आने का धरना में शामिल होने का बुलावा के लिए क्षेत्र में निकल गये लगातार 24 घंटे में 2 घंटा भी बिजली क्षेत्र को नहीं मिल रही है। लगातार केवल जलकर जमीन पर गिर रही हैं लेकिन शासन की तरफ से बिजली कि केबल का कोई भी निस्तारण नहीं निकला किसान यूनियन के नेताओं का कहना है जब तक बिजली पूरी तरह से क्षेत्र में नहीं मिलेगी और क्षेत्र की समस्या हल नहीं होगी केवल नई नहीं
पड़ेंगी तब तक लगातार धरना प्रदर्शन चलता रहेगा मौके पर क्षेत्र किसान चौधरी सौदान सिंह वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह जिला सचिव रविंद्र सिंह तहसील उपाध्यक्ष रूकुम सिंह मदन पाल सिंह ठाकुर मुनेंद्र सिंह पंडित तेजेंद्र कुमार शर्मा राजीव सुरेश पाल सिंह ऋषि पाल सिंह उमेश कुमार सिंह चंद्रपाल शाक्य नेत्रपाल सिंह रामाशंकर शर्मा झाझन सिंह धरना में मौजूदगी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट अकरम मलिक