उघैती। क्षेत्र गाँव चाचीपुर मैं 19 जून को रात्रि 8बजे कैंटर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी थी और किशोरी की स्थिति गंभीर थी। किशोरी का इलाज चल रहा था 26 जून को किशोरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया 19 जून को दमाद और ससुर की मौत हो गई थी। आज साली ने भी दम तोड़ा
उघैती थाना क्षेत्र गाँव ईखखेडा निवासी गौतम पुत्र चिरंजीव उम्र 30 साल के 19 जून को लगभग तीन बजे मकान पर लेंटर पढ़ रहा था। जैसे ही लेंटर पढ़ने के बाद करीब चार बजे आज ही ससुराल गुसाई बेहटा थाना बिल्सी चला गया। ससुराल में करीब 2 घंटे रुकने के बाद ससुर और साली को साथ लाने की बात की तभी रामदीप पुत्र सियाराम ससुर उम्र 45 साल साली बबली उम्र 12 साल एक ही बाइक से गुसाई बेहटा से गाँव ईखखेडा आने लगा जैसे ही बदायूँ बिजनौर मार्ग उघैती क्षेत्र चाची पुर बीच चौराहे पर जा रहा था। तभी इस्लाम नगर की तरफ से तेज गति से कैंटर आ रहा था और आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों लोग पास के नाले में जा गिरे तेज आवाज होने के बाद गाँव चाचीपुर के लोग घटना की तरफ भाग कर आए और देखा तीन लोग खून में लथपथ नाले में पड़े हुए हैं। एक्सीडेंट के तुरंत बाद कैंटर छोड़कर ड्राइवर भाग गया पुलिस को सूचना दी पुलिस ने कैंटर अपनी गिरफ्त में ले लिया है पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तीनों लोगों को नाले में से निकाला पुलिस ने रामदीप और बबली के लिए प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए भेज दिया।थाने की सरकारी जीप में गौतम के लिए भी इलाज के लिए भेज दिया जैसे ही अस्पताल बिल्सी गंभीर लोग पहुंचे तो डॉक्टर ने 19 जून को गौतम और रामदीप को मृत घोषित कर दिया बबली को डॉक्टर ने बदायूं रेफर कर दिया बबली का 19 जून से लगातार इलाज चल रहा था इसी इलाज के दौरान आज लगभग 8 दिन बाद बबली ने दम तोड़ दिया 8 दिन में जीजा साली ससुर एक्सीडेंट से दुनिया छोड़ अभी तक बहन और मां के दिल को सुकून ना मिला तो बबली ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया एक साथ बेटी और मां विधवा हुई थी।
पोस्टमार्टम के बाद जब घर सब पहुंचा तो हर इंसान की आंखें नम 8 दिन में एक ही परिवार से तीन मौतों का मंजर देखने को मिला।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया रात बबली ने भी दम तोड़ दरोगा जी को भेज कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।
रिपोर्ट अकरम मलिक