सम्भल। बहजोई कोतवाली में लगे थाना दिवस के मौके पर सम्भल जिलाधिकारी मनिष बंसल और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा थाना बहजोई पहुँचे जहां सम्भल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से थाना दिवस लगाया गया।
थाना दिवस के मौके पर थाने पर विभिन्न शिकायते आईं जिनको मौके पर निस्तारित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाकर उनके पक्ष सुनकर निस्तारण किया गया। अधिकतर शिकायत ज़मीन को लेकर थीं। कुछ शिकायतों के लिए लेखपाल और संबंधित विभाग को शिकायतों पर संज्ञान लेने को कहा गया।इसके अलावा कुछ शिकायत बिजली विभाग से संबंधित थी।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग से नंबर जारी करवाये जाएंगे ताकि बिजली की शिकायत पर संज्ञान लिया जा सके। साथ ही लोगों से अपील की मौसम अब ठीक है, अनावश्यक बिजली न चलाएं। अनावश्यक बिजली के इस्तेमाल से ओवर लोड अधिक पड़ता है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अतिरिक्त अन्य शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल सम्भल
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट