सम्भल। भारतीय किसान यूनियन संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर जिला अस्पताल संभल पहुंचे जहां उन्होंने जिला अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ चिकित्सा अधीक्षक को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद संभल के जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आने वाले किसानों के साथ किसी ना किसी रूप में अवैध वसूली की जाती है और उनके साथ भेदभाव की नीति का प्रयोग किया जा रहा है।

जब किसान अपना इलाज कराने जिला अस्पताल आता है तो उसे मेडिकल के नाम पर अवैध वसूली की जाती है और पैसों के लेनदेन के चक्कर में फर्जीवाड़ा किया जाता है। ऐसी स्थिति में किसानों के साथ भारी समस्याएं हैं। जिनका निस्तारण तुरंत कराना अति आवश्यक है और काफी समय से जिला अस्पताल संभल में आंखों के डॉक्टर की तैनाती नहीं है। ऐसे में किसान अपनी उम्मीद लेकर आंखों का इलाज कराने जिला अस्पताल आता है तो आकर देखता है की कुर्सी पर आंखों का डॉक्टर ही नहीं है तो उसे घर लौटना भारी पड़ जाता है। ऐसी गंभीर समस्याएं का निस्तारण जिला अस्पताल में जल्द से जल्द होना चाहिए। जिससे गरीब किसानों का समस्याओं का समाधान हो सके और अस्पताल में फर्जी मेडिकल कराने वाले डॉक्टर के खिलाफ शासन स्तर की कार्यवाही की जानी चाहिए इस दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव जय वीर सिंह यादव प्रेम सिंह यादव नेकपाल सिंह टिंकू यादव पप्पू प्रधान फतेह सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट