उघैती। उघैती कस्बा और सिद्ध बरौलिया-9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वुद्ववार को सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया और उघैती में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय थल सेना के सेवानिवृत्त हवलदार सर्वेश पाठक योग अभ्यास कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.नरेश चन्द ने कहा कि योग स्वस्थ्य मानव जीवन के लिए अत्यावश्यक है। यह प्रशंसनीय है

कि आम लोगों का भी झुकाव योग की ओर तेजी से बढ़ा है। इस अवसर पर शहादत बख्श ने योगाभ्यास कराया।इस अवसर पर श्यामपाल पाठक,मनोहर लाल,अनिल आचार्य,श्रीकृष्ण नीरज चौहान,विपलब भारती, प्रवीण मिश्रा,

अश्वनी शर्मा,पीसी शर्मा,अरुण सक्सेना,यशपाल सिंह,प्रमोद शर्मा,श्रीपाल सिंह,अजित सिंह,सतेंद्र सिंह,सुरेंद्र शर्मा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया। उघैती गोपाल गुप्ता मोरपाल गुप्ता पुरुषोत्तम टाटा डॉ राजीव पाठक गौरव गुप्ता मौजूद रहे संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।

रिपोर्ट अकरम मलिक