सरकार की ओर से लगातार स्वछता अभियान चलाया गया
उघैती। थाना क्षेत्र गांव सराय सवाल मैं लगातार ग्रामीण रास्ते में बह रहा पानी से परेशान लेकिन सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया गया लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा ।ग्रामीण गंदगी और पानी से परेशान लोगों को अपने पास-पड़ोस में साफ-सफाई रखने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गये । शहर से गांव तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया उसके बावजूद सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिख रहा है।
ग्रामीणों ने प्रधान से भी कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई भी निस्तारण नहीं निकला है। ग्रामीण गंदे पानी से निकलने पर मजबूर गंदगी से मच्छर कीड़े और अलग तरह की बीमारियां सामने आने के संकेत ग्रामीणों ने नाली और सड़क सही कराने की मांग की है1
.शिवशाह दिवाकर ,अमर पाल, ओमकार , छोटे लाल सागर, राम किशोर, भूपाल सागर, कमला देवी मीना देवी राजेश्वरी सत्यवती रामकली टिंकू दिवाकर भूदेव दिवाकर दर्याय जाटव सुनील जाटव मुरारी लाल वत्स बृजेश जाटव ओमपाल शर्मा पुष्पा शर्मा अशोक शर्मा।
रिपोर्ट अकरम मलिक