सम्भल। बीते दिनों बहजोई में स्विमिंग पूल में डूब जाने के कारण बच्चे ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो आला अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही जिले भर में खुले अवैध रूप से खुले स्विमिंग पुलों के संचालन करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी जिसके चलते एक दो दिन तो किसी किसी ने अपना स्विमिंग पूल बंद रखा लेकिन जैसे जैसे ओरो के स्विमिंग पूल खुले होने की जानकारी होती रही वैसे वैसे सभी ने अपने अपने स्विमिंग पूल का संचालन करना शुरू कर दिया । और आखिर करते भी तो क्यो नही अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने की बात कही तो गयी थी कि थोडाई गई थी जो किसी डर के चलते वो उसको बंद करते ।

शहर भर के साथ साथ जंगल और गांवों में भी बेख़ौफ़ होकर हो रहा है अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूलो का संचालन सम्भल मुरादाबाद, चन्दौसी, गवा, बहजोई, असमोली बाईपास, मार्ग व आस पास के जगलो में बने स्विमिंग पुलों का संचालन

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट