उघैती । क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया बदायूं में मिशन लाइफ के कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने स्वयं सेवकों व अन्य छात्र-छात्राओं को विश्व साइकिल दिवस पर फिट रहने के लिए साइकिल चलाने के लाभ बताए।कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा आज समाज में शुगर,मोटापा,सर्वायकल आदि बीमारियां बढ़ रही हैं। जिन्हें साइकिल चलाने से कम किया जा सकता हैं। प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने कहा कि साइकिल स्वस्थ शरीर को आवश्यक है ही पर साथ ही साथ इसके चलाने से न धुंआ न शोर होता है यह ध्वनि व वायु प्रदूषण को भी कम करती हैं। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा,डॉ प्रमोद शर्मा,श्रीकृष्ण शर्मा,अरुण सक्सेना आदि थे।

रिपोर्ट अकरम मलिक