जिला अलीगढ़ ग्राम पंचायत अलीपुर सीसई के हरीश चंद्र कश्यप निवासी हैं। हल्द्वानी में रेता बजरी का काम करते हैं हरिचंद कश्यप के बेटे ने हल्द्वानी हाई स्कूल में कमाल कर दिया।

हरिचंद कश्यप के बेटे राहुल ने विपरीत परिस्थितियों में रहकर हाई स्कूल की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए राहुल के पिता हरिचंद्र कश्यप अमृतपुर जमरानी में मजदूरी करते हैं और मां कलावती देवी खेती में बटाई का काम कर परिवार का खर्चा संभालती हैं।

खेत के पास ही झोपड़ी बनाकर अपने साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवा रही हैं। राहुल का कहना है कि अपने परिवार को मुश्किल हालात से निकालना उसका पहला लक्ष्य है और समाज के लिए कुछ बेहतर करना चाहता है।

slot thailand