समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के जो दिशा-निर्देश है उनका शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए : जिला मजिस्ट्रेट

बरेली।12 अप्रैल जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज नगर निकाय निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के जो दिशा-निर्देश है। उनका शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दिनांक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक होने वाले नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर मतदान केन्द्र बनाये गये हैं उन मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, फर्नीचर एवं साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल तक जाने के लिए रास्ता ठीक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर लिया जाए। ऐसे बूथों पर पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में रखा जाएं।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट आलोक गुप्ता