डीएम ने कहा प्राथमिकता के तौर पर किसानों को जल्द मिलेगा न्याय

बदायूँ।भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में आचार संहिता लागू होने से किसानों का धरना स्थगित हो गया बिसौली तहसील के भ्रष्टाचार को लेकर बगरैंन गांव में 96 बीघा का तालाब मुक्त कराने को लेकर मालवीय आवास गृह में 19 दिन बाद आचार संहिता लागू होने से धरना को स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा सभागार में किसानों को बुलाकर एक बैठक ली गई जिसमें भारतीय किसान यूनियन की तरफ से चौधरी सौदान सिंह मंडल उपाध्यक्ष वह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला प्रभारी झाझन सिंह युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप बुलाए गए और वार्ता की गई। आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने कहा है प्राथमिकता के तौर पर न्याय होगा न्याय में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।इस पर सभी लोगों ने जिलाधिकारी की सुझाव पर अपनी सहमति व्यक्त की और आशा है। इन गरीबों किसानों को अवश्य न्याय मिलेगा। सभी ने विश्वास जताया उनके द्वारा गठित की गई टीम पर भी विश्वास जताया अब पैमाइश समय निकालते हुए शीघ्र कराई जाएगी।जो पैमाइश ईमानदारी के साथ होगी भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने कहा है। हमें पूर्ण विश्वास है जिलाधिकारी से जिन बिंदुओं पर वार्ता हुई है उन पर कारगर कदम उठाकर इन्हें न्याय दिलाएंगे उन्होंने कहा अब हमें धरना प्रदर्शन का कोई शौक नहीं है।हम तो न्याय के लिए संघर्ष कर रहे थे। डीएम ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से गौशालाओं के लिए भूसा दान करने के लिए और सहयोग कराने के लिए भी अपील की जिस पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पूरा भरोसा दिलाया है कि हम हमेशा प्रशासन का सहयोग करते आए हैं प्रशासन के सहयोग के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे और गाँव गाँव लोगों को बताएंगे आवारा पशुओं को रोकना है तो उनकी व्यवस्था हेतु गौशालाओं के लिए भूसा की व्यवस्था करानी पड़ेगी। बुधवार को मीटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट व सदर एसडीएम, एआरओ,मत्स्य विभाग, वन विभाग,राजस्व विभाग अधिकारी मौजूद रहे।