सम्भल। चन्दौसी कोतवाली वार्ष्णेय यूथ संगठन के तत्वधान में श्री अक्रूरजी महाराज की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बारहसैनी समाज के कुलगुरु श्री अक्रूरजी महाराज की शोभायात्रा कैथल गेट स्थित अक्रूर जी मंदिर से महाआरती के बाद निकली। जोकि कैथल गेट, ब्रह्म बाजार, फडयाई बाजार, नमक मंडी, घंटाघर, बड़ा बाजार, घास मंडी, ब्रह्म बाजार होते हुए बारहसैनी धर्मशाला पर समाप्त हुई।शोभायात्रा मार्ग पर वार्ष्णेय समाज के प्रतिनिधियों द्वारा 21 विभिन्न स्थानों पर श्रीअक्रूर जी महाराज की आरती की गई। यात्रा में अक्रूरजी महाराज स्वरूप झांकी, कृष्ण-बलराम स्वरूप झांकी, बैंड बाजा एवं श्रीअक्रूर जी महाराज का मुख्य रथ आकर्षण का केन्द्र रहा।
मुख्य रथ की महाआरती बाबू फूल प्रकाश वार्ष्णेय, ओमप्रकाश ओमीलाला, जय गोपाल वार्ष्णेय, प्रभात कृष्णा, लता वार्ष्णेय, प्रतिभा चौधरी के द्वारा की गई।
शोभायात्रा में दिल्ली से पधारे हिन्दुत्व की शान हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता का अनुज कुमार वार्ष्णेय ‘अन्नू’ के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
इस दौरान अमित चौधरी, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, राघव लोचन, मनीष नारायण, भाजपा नगराध्यक्ष गिरीश रतन, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, चिंकल वार्ष्णेय, मोनू वार्ष्णेय, लकी वार्ष्णेय, विवेक नागपुर, शुशांत वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय, सतेन्द्र मामा, प्रजीत लालू, शशिकांत गुप्ता, प्रमोद गुरु, ओमेंद्र कुमार, विनीत वार्ष्णेय, हनी चंद्रा, निशंक वार्ष्णेय, अशोक फैंसी, पंकजश्री, आमोद वार्ष्णेय, मुकेश ब्रेड, डॉ० टीएस पाल, आशीष भट्टा, विपिन बालाजी, पवन, कुलदीप, अखिलेश खिलाड़ी, राजीव हाजी, शुभम अग्रवाल, रतन वार्ष्णेय अमित के एस, सुभाष भोलेनाथ, मुकेश वार्ष्णेय, दीपक, विमल, रजनीश, भुवनेश वार्ष्णेय, शिवांशु वार्ष्णेय, तुषार वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय आदि रहें।
सम्भल से खलील मलिक