सम्भल।आज दिनांक 31th मार्च बरोज शुक्रवार को सम्भल – सिंह पुरसानी कम्पोजिट सम्भल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में विद्यालय में वार्षिक पुरुस्कार वितरण एवं राहत मेम रिटायरमेंट होने पर उनका विदाई समारोह का उत्सव महोत्सव मनाया गया ।अल अमीन सोसाइटी के संयोजक मुहम्मद शारिक जीलानी ने बताया कि आज सोसाइटी ने नई पहल शुरू की है। शहर से बाहर आ कर सिंह पुरसानी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया है। छात्रों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली गांव में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक अंकों का मिलना जरूरी नहीं है अंक केवल प्रतियोगिता को प्रेरणा प्रदान करते हैं।
सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं कक्षाओं में उच्च श्रेणी टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम कि कन्वीनर मीना बेगम ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के साथ में राहत मैम का रिटायरमेंट हुआ है। इस अवसर पर उनका विदाई समारोह का कार्यक्रम भी किया गया राहत मैम को माला पहना कर बैच लगाया गया शील्ड एवं गिफ्ट दे कर उनको सम्मान दिया गया वा उनकी विदाई कि गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति सुषमा चाहल ब्लॉक प्रमुख , विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान गिरिराज सिंह,
सम्मानित होने वाले शिक्षकों एवं अतिथियों के नाम मीना बेग़म , कमलेश सिंह, सुषमा चाहल, गिरिराज सिंह, राहत मेम, आदि को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को उच्च श्रेणी प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता अल अमीन सोसाइटी कि महिला विंग कि सरपरस्त मीना बेगम ने कि वा संचालन मास्टर सचिन ने किया अंत में कमलेश सिंह ने सभी अतिथियों एवं छात्रों का शुक्रिया अदा किया।
इस दौरान मौजूद रहे मुहम्मद शारिक जीलानी, मीना बेग़म, नाज़िर खान मेहरान उल इस्लाम, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार ,राजीव कुमार ,संजीव कुमार, प्रमोद कुमारी, विशाल गौतम, बबीता रानी, यशपाल सिंह आदि