सम्भल। जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर जनपद संभल पर पंचायत सहायकों, ग्राम पंचायत सचिवों,सहायक विकास अधिकारी पंचायत,खण्ड प्रेरकों, कंसलटिंग इंजीनियर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में ओडीएफ प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों, गंगा किनारे की ग्राम पंचायतों ,15 मॉडल ग्रामों की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में पंचायत सहायकों को पंचायत सचिवालय से जन सेवा केंद्र पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को दिए जाने के निर्देश दिए गए। गत वर्षों में निर्मित कराए गए व्यक्तिगत शौचालयों की रिट्रोफिटिंग के कार्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल एसके सिंह द्वारा प्रतिभागियों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस हेतु धनराशि दी गई है उन ग्राम पंचायतों को 31 मार्च तक मॉडल ग्राम के रूप में तैयार किया जाए,वहां पर सभी कार्य पूर्ण कराएं। ठोस कचरा प्रबंधन हेतु बनाए गए आरआरसी सेंटर को प्रारंभ करें। घर-घर से कूड़ा कलेक्शन किया जाए। जलभराव की स्थिति कहीं ना रहे।सोख्ता गड्ढा एवं लीच पिट का भी निर्माण कराया जा। प्रशिक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया कि पंचायत सहायक प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय पर नियमित रूप से बैठेंगे।नियमित रूप से पंचायत सचिवालय खोला जाए।वहां पर लोगों को जन सेवा केंद्र पर उपलब्ध होने वाली सभी सुविधाएं दी जाएं।
ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जो पुराने शौचालय हैं उनकी मरम्मत का कार्य 15 वित्त आयोग की धनराशि से कराया जाए। जो शौचालय निर्माण हेतु धनराशि दी गई है उससे शौचालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में जो धनराशि दी गई है,उससे गुणवत्ता परक कार्य पूर्ण कराएं तथा इन ग्रामों को 31 मार्च तक मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाए। प्रशिक्षण में डॉक्टर विनय पांडे मंडलीय कंसलटेंट, सत्येंद्र शर्मा सीनियर फैकल्टी,नवनीत शेखर सीनियर मैनेजर डिस्टिक पंचायत रिसोर्स सेन्टर, जिला परियोजना प्रबंधक,जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन सुरेंद्र कुमार, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत में उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक