संभल। सम्भल में डीएसएम शुगर मिल में लगवाया गया रिफ्लेक्टर डी एस एम शुगर मिल में रिफ्लेक्टर लगातार लगवाया जा रहा है प्रथम दिनों में वरिष्ठ गन्ना अधिकारी ममता भारतीय और इंस्पेक्टर रजपुरा हरीश कुमार के द्वारा ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया था,पुलिस लाइन के क्षेत्राधिकारी एवं सी ओ ट्रैफिक डॉक्टर गणेश गुप्ता, ट्रैफिक से देवेंद्र सिंह, यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा, वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक इकबाल सिंह, राजन कुमार दीक्षित महाप्रबंधक प्रशाशन, देवेंद्र मलिक मुख्य प्रबंधक गन्ना, ऋतुराज प्रबंधक गन्ना, गुरप्रीत सिंह मुख्य सुरक्षा

अधिकारी उपस्थित थे, सभी किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी गणेश गुप्ता ने कहा कि सभी किसान यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी किसान बिना रिफ्लेक्टर लगाए सड़क पर ट्रोली लेकर नहीं चले , कुछ नहीं है तो आप अपने गन्ने के ऊपर लाल रंग के गमछे भी लगवाए, साथ ही साथ मिल को रिफ्लेक्टर लगवाने हेतु भी निर्देश दिया, यूनिट हेड ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जान है तो जहां है आप लोग अपनी ट्रोली पर रिफ्लेक्टर लगवाए मिल आपको रिफ्लेक्टर उपलब्ध करवाएगी, यूनिट हेड ने गन्ना विभाग और प्रशासनिक विभाग को निर्देश किया कि हर हालत में सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाया जाएगा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट