बदायूं : भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में चल रहे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट-गाइड ने मेले में खोए 251 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता और परिजनों से मिलाया। गंगा तट पर उठाईगीरों पर मनचलों पर पैनी नजर रखी।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि युवा अपने अधिकारों को पाने के लिए अपने कर्त्तव्यों का सही निर्वहन करें। मेले में स्काउट गाइड द्वारा खोए बच्चों, बुजुर्ग महिला पुरुषों को उनके परिजनों से मिलाने का का पुनीत कार्य सौभाग्यशाली लोगों को ही मिल पाता है। पूर्व जिला मुख्यायुक्त डा. बीपी सिंह सोलंकी कैंपफायर के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि जीवन को सार्थक बनाना है तो बच्चे स्काउटिंग से जुड़े।


स्काउट के संजीव कुमार शर्मा ने बताया मोहम्मद असरार, नंदराम शाक्य, सत्यपाल गुप्ता, पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट ने 251 से अधिक मेले में खोए बच्चों और बुजुर्ग महिला पुरुषों को उनके परिजनों से मिलाया। स्काउट ने मेले के खैराती चौक, मुख्य द्वार, बरेली मेला, कुर्मियान मेला, मुख्य स्नान घाट, शक्ति स्नान घाट, बरेली स्नान घाट, वाच टावर, मुख्य मार्ग, मीना बाजार, आकस्मिक मार्ग, वीआईपी मार्ग पर तैनात रहे। स्काउट ने गंगा तट पर मनचलों और उठाईगीरों पर भी पैनी नजर रखी।
इस मौके पर महीपाल सिंह, किरन गुप्ता, संजीव कुमार सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, अनार सिंह, माधव सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा