सम्भल।कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें आई एस आई मार्क, हॉल मार्क तथा रजिस्ट्रेशन मार्क के विषय में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के डिप्टी डायरेक्टर हरीश मीणा एवं नवदीप सामाजिक विकास संस्थान के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की गई तथा सर्वप्रथम लोगों को वीडियो के माध्यम से लोगों जानकारी प्रदान की गई। एवं उन्होंने नकली वस्तुओं एवं धोखाधड़ी से से कैसे बचा जाए इसके विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बीआईएस से आये अधिकारियों द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना एवं प्रमुख अधिनियमों के विषय में जानकारी प्रदान की गई तथा उन्होंने बी आई एस केयर एप के विषय में भी बताया और उन्होंने बताया कि यह ऐप के माध्यम से लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है और उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया के अंतर्गत ठेकेदारों से आई एस आई मार्क से संबंधित वस्तुओं को तय करवाएं ताकि विभागों में आई एस आई मार्क के उत्पाद आ सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने बीआईएस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीआईएस से संबंधित जानकारियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराएं ताकि लोगों को नकली सामान से बचाया जा सके।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक