बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में बसे तंबुओं के शहर में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोज कराकर दान दक्षिणा दी। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की और कन्याओं को भोज कराकर दान दक्षिणा दी। कथाएं और भंडारे का आयोजन हुआ।
मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में श्रद्धालुओं ने ब्रह्ममुहूर्त में लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मां की पहनान
की पूजा अर्चना कर प्रज्ज्वलित दीपकों के साथ भव्य आरती की। कन्याओं को पूड़ी सब्जी, दही जलेबी का भोज कराकर उन्हें दान दक्षिणा दी। लोक-मंगल की
कामना से श्रद्धालुओं ने श्री मद्भागवत कथा, सत्यनारायण कथा, यज्ञ आदि के आयोजन किए गए। भगत भी बजवाई।
लाखों श्रद्धालु अपने निजी वाहन ट्रेक्टर ट्राली, कार, टैंपो, डनलप से मेला ककोड़ा पहुंचे। खेल मैदान में दौड़,
कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिले के अलावा दूर दराज के खिलाड़ियों ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया। कई जगह जाम लग गया। पुलिस
प्रशासन की ओर से रुट डायवर्ट किए गए। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों को कुर्मियान मेला और बरेली मेले की ओर जाने वाले मार्गों की भेजा गया। श्रद्धालुओं के
जाने आने का सिलसिला जारी रहा। प्रदर्शनी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेले में रात को रुके श्रद्धालुओं को रामायण में महाभारत जैसे कार्यक्रमों को दिखाया गया।
गंगा तट पर समाजसेवी संस्थाओं की ओर से दीपदान किया। महिलाओं और पुरुषों ने प्रज्ज्वलित दीप गंगा में प्रवाहित किए।
कई श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर अपने बच्चों के बोले वदे
मुंडन संस्कार कराए। मेले में यज्ञ, भगवान सत्यनारायण की कथा, श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किए गए। सुन्दर कांड पाठ भी हुआ। अस्थाई अस्पताल में भी
मरीज को देखा गया। मेले में पेठा, पेड़ा, जलेबी, खजला खूब बिका। चाट, पकौड़ी के ठेलों पर भी काफी भीड़भाड़ रही।
ब्रह्माकुमारी की ओर से ध्यान साधना आदि की
जानकारी दी गई। मेले में भंडारों का आयोजन किया गया। पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, हलवा के अलावा प्रसाद वितरण किया गया। मेले में बच्चों और महिलाओं ने झूले
का आनंद लिया। रेंजर टावर, बड़े झूले, ट्रेन, मौत का कुआं पर काफी श्रद्धालु देखे गए। मीना बाजार में भी महिलाओं ने अपने महिला प्रशासन से संबंधित सामान खरीदा। ढोलक और बक्से, सिलबट्टे की भी मांग रही।
अग्निशमन विभाग द्वारा मेले में सतर्कता दिखाई दी। कुर्मियान मेला, बरेली मेले और मुख्य मार्ग पर अग्निशमन विभाग के पुलिसकर्मी तैनात रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा