आज दिनांक 15 नवंबर को पूर्णमासी में देखिए बदायूं का मिनी कुंभ:डुबकी लगाने पहुंचे पांच लाख श्रद्धालु, डेरे और तंबू लगाकर शुरू किया प्रवास बदायूं में
रुहेलखंड के मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं कछला गंगाघाट समेत अटैना और अन्य घाटों पर भी
लाखों श्रद्धालु पहुंचे। माना जा रहा है कि केवल ककोड़ा में ही पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। इनमें प्रवासी भी शामिल हैं मिनीकुंभ में पिछले पांच दिन से रौनक थी। लाखों श्रद्धालु गुरुवार तक यहां पहुंच गए और डेरे-तंबू
लगाकर प्रवास शुरू कर दिया। मेले में झूलों समेत सर्कस और मनोरंजन के अन्य संसाधनों के साथ ही मीना बाजार, खिलौना बाजार, बक्सा बाजार आदि जुड़ गए थे। खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट भी खुल गए।
दिनरात यहां भीड़ आती रही और टेंट लगाकर रुकती रही। जबकि शुक्रवार को मुख्य स्नान वाले दिन ककोड़ा पहुंचने के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं का रैला चल
पड़ा। शुक्रवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक लाखों श्रद्धालु ककोड़ा पहुंच गए। इनमें स्थानीय समेत बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और कासगंज और फर्रुखाबाद
के लोग शामिल हैं। यहां तकरीबन पांच लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्यलाभ कमाया। अन्य घाटों पर भी उमड़ी भीड़ ककोड़ा के अलावा भागीरथी धाम
कछला पर भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। वहीं फर्रुखाबाद की सीमा से सटे अटैना गंगाघाट पर भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर जगह मेला जुड़ा हुआ है। शहर
का बाजार भी अधिकांश रूप से बंद है लोग गंगास्नान के लिए रवाना हो गए हैं।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह