सम्भल।कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विगत बैठक की उनकी अनुपालन आख्या के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिसमें नवीन आशाओं के चयन एवं प्रशिक्षण कराए जाने से संबंधित बिंदु पर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी को एक पत्र जारी किया जाए ताकि समस्त ग्राम पंचायतों को चयन से संबंधित सूचना प्राप्त हो सके।
बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तृत समीक्षा करते हुए बायोमेट्रिक उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सीएचसी पर जिन कर्मियों द्वारा रोगी पंजीकरण की पर्ची काटी जाती है उन कर्मियों को कंप्यूटर चलाने हेतु प्रशिक्षित किया जाए जिससे कंप्यूटर द्वारा पर्ची को काट सकें।


एनएचएम व्यय से संबंधित बिंदु पर जिलाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्या कार्रवाई की गई है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इनवर्टर की व्यवस्था हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की ब्रांडिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आरसीएच पोर्टल, जेएसवाई भुगतान, एफआर यू, पी एम एस एम ए, पर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
परिवार नियोजन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा की अगले वित्तीय वर्ष से इस कार्य प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें।
एनआरसी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सबसे कम प्रगति वाले विकासखंड असमोली, पवांसा एवं जुनावई के सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। एवं जिलाधिकारी ने कहा कि एनआरसी पर शत-प्रतिशत कुपोषित बच्चों को भेजा जाए ताकि बच्चे स्वस्थ हो सके।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दवाई की उपलब्धता प्रत्येक दशा में बनी रहे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनपद के 30 उप केंद्र जहां मरम्मत कार्य किया जाना है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके क्षेत्रों में यह उपकेंद्र हैं वह विजिट कर लें तथा मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाए एवं जिलाधिकारी ने उप केंद्रों पर सी एच ओ की तैनाती के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि जब यह सेंटर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएं तब इन सेंटरों पर सी एच ओ की तैनाती कराना सुनिश्चित करें। एवं जिलाधिकारी ने आयुष्मान मित्र की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रंजन बघेल एवं विकास से गोल्डन कार्ड की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन मुख्य विकास अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे किन गांव में अभी तक कार्य शेष है तथा कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। तथा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षकों को आउट सोर्स पर रखे गए कर्मचारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो आउट सोर्स कर्मी कार्य नहीं कर रहे हैं उन को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एचबीएनसी का प्रारूप आशाओं को दिया जाए। तथा जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के समय अनटाइट फंड से संबंधित रजिस्टर मेंटेन हो इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
आशाओं की मैपिंग, विशेष टीकाकरण पखवाड़ा, कोल्ड चैन आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, एसीएमओ डॉक्टर कुलदीप आदिम एवं डॉक्टर पंकज कुमार विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, सहित समस्त एमओआईसी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।