सम्भल।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में बैंक जिला समन्वयकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित विश्नोई ने किया। बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने सीडी रेशियो,क्राॅप लोन, टर्म लोन आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की शैक्षणिक लोन की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। एवं मुद्रा लोन की खराब प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। पशुपालन विभाग के केसीसी लोन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केसीसी के लिए आवेदन सही भरवा कर पशुपालन विभाग बैंकों को भिजवाए।


जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य पूर्ण करें। जिन कारणों से आवेदनों को बैंक निरस्त कर रहा है उस कारण को दूर करा कर पुनः आवेदन कराएं नहीं तो जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा बैंकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदन निरस्त करने में जल्दबाजी ना दिखाएं । पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक ने समस्त बैंक के समन्वयकों से कहा कि क्यूआर कोड लाभार्थियों को जारी करें । लम्बित स्वयं सहायता समूह के खाते खोलने के लिये तथा उससे जुड़ी हुई ऋण योजनाओं के संबंध में बैंक वार समी़क्षा की तथा सभी जिला बैंक समन्वयकों को इनका निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक मे खादी ग्राम उद्योग से संबंधित योजनाएं,माटी कला, उद्योग विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ओडीओपी पीएमईजीपी आदि योजनाओं को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश ।


इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार विश्नोई, परियोजना अधिकारी नाबार्ड अंकुर निगम, उप निदेशक कृषि हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम, उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक राजेंद्र सिंह एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलि