सहसवान।बताते चलें कि नगर के मोहल्ला पटी यकीन मोहम्मद में नूर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी नूर पब्लिक स्कूल मैं बने फ्री शिक्षा केंद्र एवं सिलाई सेंटर को पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने सिलाई मशीन भेंट की व क्षेत्रअधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि बच्चियां पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाएं और सिलाई का हुनर भी ले आज के दौर में शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। बिना शिक्षा के कुछ नहीं है अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा जो लड़कियां और जो महिलाएं सिलाई कढ़ाई का काम सीख रही हैं। बहुत ही अच्छी बात है। आपको बता दें नूर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी व नूर पब्लिक स्कूल एवं सिलाई सेंटर का 15 मार्च को सी ओ सीपी सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया था। इसमें उन्होंने एक सिलाई मशीन देने का वादा किया था। जो कि आज सोसाइटी के प्रबंधक डॉ फैसल कादरी व सिलाई टीचर मेहनाज आदि को अपने ऑफिस में एक सिलाई मशीन भेंट की और कहा आगे भी सोसाइटी को मेरी कोई जरूरत पेश आए तो मैं और भी मदद करने को तैयार हूँ ।उनकी इस बात से सोसाइटी के प्रबंधक बहुत ही खुश नजर आए और उन्होंने कहा की सीओ साहब एक नेक दिल इंसान हैं। यह हमारा और सहसवान की जनता का सौभाग्य है।कि हमे ऐसे ऑफिसर मिले मैं नूर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से उनका शुक्रिया अदा करता हूँ। इस दौरान सोसाइटी सदस्य मोहम्मद नबी, आले नबी, बबलू चौधरी, टीचर मेहनाज, छात्राएं सलमा, इंशा, अर्शी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद