सहसवान। आबकारी विभाग की ओर से नया निर्देश लागू हो जाने से शराब पीने वाले शौकीन लोगों को मिली राहत बता दें अब शराब खरीदने शराब के ठेकों पर नहीं है। जाने की कोई जरूरत घर बैठे बड़ी ही आसानी के साथ होम डिलीवरी दोबारा शराब की बोतल घर पर ही मंगवा सकते हैं। बता दें आबकारी विभाग की ओर से समस्त ठेके संचालकों को निर्देश दिए गए हैं।की होम डिलीवरी द्वारा कस्टमर के लिए शराब की बोतल उसके घर तक पहुंचाई जाएगी जिसके लिए समस्त ठेकों पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखवा दिया गया है।की शराब की बोतल होम डिलीवरी द्वारा घर बैठे मंगा सकते हैं। जिसके लिए समस्त दुकानों पर होम डिलीवरी के लिए मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है।जिसको देखकर शराब पीने वाले शौकीनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।