सम्भल। उत्तर प्रदेश सम्भल मे जहां पर गैस रिफलिंग करते बक्त कार में लगी भीषण आग,,धू धू कर जलकर खाख हुयी कार एलपीजी सिलेंडर से मोटर पम्प के जरिये कार में डाली जा रही थी।गैस ,सॉर्ट सर्किट की बजह से लगी एलपीजी से कार और घर में रिफलिंग करते हुए लगी आग ,धू धू कर जलकर खाख हुयी कार

,फायर ब्रगेड बिभाग की मुश्तैदी के चलते भुजी घरमे लगी आग दरसल मामला जनपद संभल के थाना चन्दौसी के मोलागढ़ के शिव रोड का उस बक्त का है जब एक दो मंजिला इमारत के नीचे बनी दुकान में इको कार में एलपीजी गैस भरी जा रही थी तब अचानक से गैस भरने बाली मशीन से गैस रिसाव हो जाता है।और बहा एलपीजी गैस सिलेण्डर और इको कार में आग लग जाती है।देखते ही देखते आग बिकराल रूप लेती है।और कार धू धू कर जलने लगती है।

बही मौके पर फायर बिग्रेड की आग बाली गाडी के साथ पहुंचता है।और आग पर काबू पाता है।आग इतनी बिकराल थी की जिस घर में यह रिफलिंग की दूकान चल रही थी आग ने उस घर को भी चपेट में लिया मगर दमकल बिभाग की मुश्तैदी के चलते घर में कोई बड़ी हानि नहीं हुई लगातार इस तरह की वारदातें मैं सामने आ रहे हैं।पांच कॉलोनी हो यह सड़क के किनारे कहीं ना कहीं सीएनजी भर्ती हुई कार्य नगर आती हैं।सीधी तौर पर परिवहन विभाग और यातायात विभाग की यह बड़ी लापरवाही सामने आ रही है फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और जल्द आग पर काबू पाया।जो विकराल रूप धारण आग ने किया था। लेकिन गनीमत रही वह चलते आप पर कंट्रोल पाया और बड़ा हादसा टला।

बाइट -अनिल कुमार दारोगा दमकल बिभाग

सम्भल से खलील मलिक