सुबह 7 वजे तथा साय 6:30 बजे श्याम भक्त आरती मे भाग लेगे

सहसवान श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आंवला बरेली मे महंत जी श्री ओमेन्द्र महाराज के आदेशनुसार 16 फरवरी दिन गुरुवार से आरती के समय मे वदलाव किया गया है अव वाबा श्याम की आरती सुबह 7 बजे तथा सांय 6:30 होगी , बही दर्शन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 9 वजे तक श्याम भक्त दर्शन कर सकते है तथा धाम पर मरीजो को 10 वजे से 2 वजे तक प्रतिदिन महंत जी को दिखा सकते हैं तथा आशीर्वाद ले सकते हैं , मनौना धाम पर हर रोज हजारो की संख्या मे श्याम भक्त पहुच कर वाबा श्याम के दर्शन करते है अपनी अर्जी लगाते है तथा मरीजो को श्याम जल प्राप्त करते है , मनौना धाम मे दर्शन करना , मरीजो को दिखाना , श्याम जल प्राप्त करना ,तथा भक्तो के वहानो के लिए पार्किग निःशुल्क सेवा है , मनौना धाम मे प्रतिदिन हजारो की संख्या मे मरीज आते है जिनके लिए बीलचेयर ,कुर्सी तथा वैठने की ब्यवस्था धाम द्वारा की जाती है , जो श्याम जल का सेवन कर स्वास्थ लाभ हो रहा है वही भक्तो को धूप से बचाने के लिए वैरीकेटिग के ऊपर कबर करायी जा रही है , तथा पीने के पानी की समुचित ब्यबस्था की जा रही है , बाबा के दरवार का 12 फरवरी को दूसरी मंजिल का लेंटर पड गया है दिसम्वर 2023 तक बाबा का भब्य दरवार वनकर तैयार हो जायेगा ,जिसका शुभारम्भ भब्य रूप से किया जायेगा ।