बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ में आज परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया।मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय प्रेम स्वरूप पाठक रहे।लगभग 650-700 बच्चे इस पूरे कार्यक्रम के साक्षी बने।तालकटोरा स्टेडियम से बच्चों को प्रधानमंत्री महोदय ने संबोधित किया।अंत में मुख्यातिथि माननीय प्रेम स्वरूप पाठक ने बच्चों के समक्ष सवाल रखे,जिनका बच्चों ने बख़ूबी जवाब दिया।

इन जवाबों को सुनकर मुख्यतिथि महोदय गदगद हो गये व आश्वासन दे गये यदि कोई भी बच्चा 2023 के बैच में टॉप करेगा तो वह उसको स्वयं विद्यालय आकार सम्मानित करेंगे।इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता का विशेष सहयोग रहा।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini