सहसवान। फसल की रखवाली के लिए किसानों द्वारा ब्लेड की तारकशी कर देने के कारण गायों की कट कट कर हो रही मौतें ऐसा ही मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टहरा जरारा का है। जहां ब्लेड वाले तार की चपेट में आने से छुट्टा गाय बुरी तरह जख्मी हो गई। छुट्टा गाय इस कदर जख्मी हो गई जिसके मास के टुकड़े तक कट-कट कर लटक गए अब तक ना जाने कितनी गायों की खेतों में लगी ब्लेड तारकशी से कटकर मौत के मुंह में समा चुकी है। एक ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश भी हैं। की कोई भी किसान अपने खेतों के ओर पास ब्लेड वाले तारों से तारकशी नहीं करेगा अगर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चाहे तो वह खेतों के चारों ओर पास रस्सी बांध दे लेकिन उसके बावजूद भी सहसवान तहसील नगर के अधिक गांवो में ब्लेड वाले तारों से तारकशी देखने को मिलती है। जिससे छुट्टा गायों की तारों से कटकर बुरी तरह दुर्दशा होकर मौतें होती नजर आती है। जब इसकी जानकारी सहसवान गौ रक्षा विभाग के तहसील अध्यक्ष अबीर सक्सेना को हुई तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने शीघ्र से शीघ्र गायों को उपचार कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। और ब्लेड वाली तारकशी करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini