सहसवान। ढ़ाबे पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक व उसके साथी को कुछ लोगों ने लाठी डंडों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया आस पास मौजूद लोग युवक को अस्पताल ले गए। सूचना पर घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुँचे। जहां से युवक की हालत नाज़ुक देख ज़िला चिकित्सालय रेफ़र कर दिया है। युवक के परिजनों ने थाना कोतवाली पहुँचकर चार लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द तहरीर दी है। बता दे बदायूँ मेरठ हाईवे पर स्तिथ लड्डन मियाँ के पेट्रोल पम्प के सामने ढावा पर मोहल्ला नसरल्लगंज निवासी अल्तमश पुत्र रईस अहमद दिन रविवार समय क़रीब 10 बजे अपने साथियों के साथ जन्मदिन मना रहा था ढ़ावे पर और भी लोग मौजूद थे किसी बात को लेकर अल्तमश व ढ़ावे पर मौजूद लोगों में मारपीट हो गयी जिसमें अल्तमश व उसके साथी इशु को दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों के साथ मारपीट कर भाग गए।घायल अल्तमश को ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया है परिजनों ने थाना कोतवाली पहुँचकर दूसरे पक्ष के ख़िलाफ़ तहरीर पेश की है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini