बदायूं। विकासखंड दहगवं में हम आपको बता दें हमारी सरकार एक तरफ गड्ढा मुक्त करने को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। जमीनी स्तर पर फेल नजर दिखाई दे रहा है।विकास खंड दहगवा वीडियो को भी दिया था क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला मोहल्ला मोड़ई में रास्ता तालाब सा नजर में आ रही है।एक 1 मीटर गहरे गड्ढे भी रास्ते बन चुके हैं।जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है। लेकिन जिम्मेदार मौन दिखाई दे रहे हैं। मोड़ाई मोहल्ला के निवासियों का निकलना दुश्वार हो रहा है।गंदे जल भराव की रास्ता पार करने के लिए जूते चप्पल हाथ में लेकर उतरना पड़ता है। कीचड़ से सने पैरों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका जताई जा रही है। मोहल्ले के ग्रामीण गंदे जलभराव की रास्ता के चक्रव्यू में पूरी तरह फस चुके हैं जिम्मेदार नजरअंदाज कर रहे हैं। मोडाई मोहल्ला के घरों में से आने वाला पानी नाली न होने के कारण गंदे जलभराव मैं रास्ते में इकट्ठा हो जाता है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है।