राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत की टीम ने की एक सुनहरे पल की शुरुआत, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जी के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया

कुंवरगांव।आज दिनांक 14 ।3। 2021 को गांव कन्हेरा में वहां के पूर्व प्रधान सज्जाद खां और विनोद मीणा और गांव के लोगों ने मिलकर 1 बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता कराई जिसमें राष्ट्रीय मानव अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में अपनी समस्त टीम के साथ मौजूद रहे महेश मीणा जी ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता को शुरू करवाया दौड़ प्रतियोगिता लगभग 5 किलोमीटर की थी दौड़ में बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया फर्स्ट सेकंड और थर्ड रैंक के बच्चों को

विशेष पुरस्कार और फूल मालाओं से स्वागत किया गया और अन्य 10 बच्चों को भी विशेष पुरस्कार तथा फूल माला उनको देकर सम्मानित किया गया इस उपलक्ष में विनोद मीणा जी का कहना था कि हम हर महीना ऐसे ही दौड़ प्रतियोगिता रखेंगे जिससे बच्चों के हौसले बुलंद होंगे गांव के एक डेयरी संचालक ने 10 बच्चों को एक 1 किलो दूध अपनी तरफ से पीने को देने का ऐलान किया इस उपलक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जी ने अपने विचार रखे और बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही प्राची शर्मा जिला अध्यक्ष मानव अधिकार ने भी अपने विचारों से बच्चों का साहस बढ़ाया राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन की सारी टीम हरीश पंडित जिला उपाध्यक्ष प्राची शर्मा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर एवं पत्रकार रवि भाई तथा अन्य लोग उपस्थित रहे इस उपलक्ष में गांव के सभी गणमान्य लोग रोहित कुमार ,तैमूर खान, आकाश कुमार, मूलराज कुमार, अनुज कुमार ,हरिओम कुमार ,नितेश कुमार, योगेश कुमार ,सज्जाद खान , रिंकू ,सुभाष चंद्र गुप्ता , अरबाज खान ,विनोद मीणा, अजPय मीणा ,राज कुमार, महेंद्र जी ,सीपी शर्मा ,रशीद खा ,आजाद खा आदी मौजूद रहे