बिनावर, बदायूं। थाना क्षेत्र में एचटी लाइन की चपेट में आकर छात्र गंभीर रूप से झुलस गया इलाज को ले जाते समय उसकी मौत हो गई परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैबिनावर थाना क्षेत्र के गांव करटोली निवासी 12वीं का छात्र सुरजीत पुत्र नरेश अपने खेत पर गया था जब खेत से वापस लौट रहा था रास्ते में एचटी लाइन जो कि जर्जर अवस्था में झूल रहे थे उसकी चपेट में आ गया परिणाम स्वरूप छात्र सुरजीत गंभीर रूप से झुलस गया परिजन उसे इलाज को ले जाने लगे जिसकी रास्ते में मौत हो गई ग्रामीणों को जब इस बात का पता लगा तो सब लोग मृतक के घर पहुंच गए मृतक छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का आरोप है ग्रामीणों की बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने तारों को सही नहीं कराया और करंट लगने के करीब आधे घंटे बाद ही सप्लाई बंद हुई।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini