बदायूं। हम आपको बता दें जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष ‍भूदेव सिंह द्वारा सभी संभावित प्रत्याशियों को आवेदन पत्र दिये गये। जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने कहा कि समाज में फैली हुई कुरीतियों, गंदगी एवं बुराइयों को दूर करने के लिये एक अच्छे और सच्चे इन्सान की ज़रूरत होती है। आम आदमी पार्टी बदायूँ में ऐसे ही बेदाग, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को तलाश रही है और उन्हें अच्छी, सच्ची और ईमानदार राजनीति के लिये प्रेरित कर रही है। पार्टी के जिला महासचिव मनोज शिकरवार ने कहा कि इस बार बदायूँ में हमे पूर्ण विश्वास है कि आम आदमी पार्टी आगामी नगरपालिका का चुनाव बहुत मजबूती के साथ लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के युवा विंग के जिलाध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि जैसे पंजाब यूनिवर्सिटी में युवाओं ने तख्तापलट करते हुये आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत दिलवाई, ठीक इसी प्रकार बदायूँ का युवा भी आम आदमी पार्टी की नीतियों के साथ आयेगा, उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुये इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वर्तमान का युवा ही देश के उज्ज्वल भविष्‍य का निर्माता है।पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ ने कहा कि बदायूँ शहर के सामने दिल्ली और पंजाब मॉडल प्रत्यक्ष रूप से सामने है। अतः हम सभी को उसी रास्ते पर चलकर अपने नगर को सही मार्ग पर लाने की परम् आवश्यकता है। अन्त में समस्त शहरवासियों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की गयी। सभा की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने एवं संचालन उज्ज्वल वशिष्ठ ने किया।- भवदीय भूदेव सिंह जिलाध्यक्ष (आम आदमी पार्टी,बदायूँ)।