बदायूं। जनपद के विकासखंड दहगवं में हम आपको बताते चलें देसी शराब ठेका पर ओवर रेटिंग बेची जा रही है ।65 का पव्वा ₹75 में बेचा जा रहा है। आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हो अगर सेल्समैन से पूछा जाए तो सेल्समैन कहते हैं कि ऊपर से आदेश है और हम एक ठेके की बात नहीं कर रहे सहसवान क्षेत्र के सभी ठेकों पर यह सिलसिला जारी है और प्रशासन इसको लेकर चुप है और हम आपको बता दें मैनेजर सुरेंद्र यादव कमल शर्मा की देखरेख में यह सब चल रहा है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini