पीडित ने कहा यदि जल्द वरामद नही हुई लड़की तो एसएसपी कार्यालय पर बैठेंगे अनशन पर

एक नाबालिग लड़की को पड़ोसी का रिश्तेदार बहला फुसलाकर भगा ले गया।युवक लड़की के पिता की बाइक व सोने चांदी के आभूषण भी ले गया था। इसके बाद तमाम शिकायतों के बाद भी अभी तक पुलिस अधिकारियों के आदेश के वाद भी बरामद नहीं कर पाई है।पीडित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पर अनशन की चेतावनी दी है।

बरेली:थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव घंघोरा घंघोरी से फरीदपुर का रहने वाला एक युवक 26 अगस्त की रात मे अपने फूफा के पड़ोसी की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था।यही नहीं युवक किशोरी के पिता की बाइक व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया था। आरोप है कि इस मामले मे पीडित परिवार के पड़ोसी ने अपह्रत किशोरी के पिता को गुमराह करके गांव के दूसरे लड़को के खिलाफ घर मे घुसकर चोरी व बहला फुसलाकर लड़की को भगाने की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी।
वाद मे पता चला लड़की को पड़ोसी मैसर अली का रिश्तेदार ले गया है।पुलिस ने पड़ोसी को शक के आधार पर पकड़ा और छोड़ दिया। पीडित परिवार लड़की की लोकेशन दे रहा है लेकिन फिर भी पुलिस पकड़ने नहीं जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि इस मामले की एस आई प्रीति पबार विवेचना कर रही थी।उनका स्थानांतरण हो गया है।नये एस आई के आने पर लड़की को बरामद किया जायेगा।पीडित परिवार ने कहा पुलिस अफसरों से वह मिले और फिर भी पुलिस ने लड़की के बरामदगी कोई दिलचस्पी नही ली इस लिए अनशन पर बैठेंगे

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini