बदायूं, सहसवान। बताते चलें श सोमवार को उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह व आबकारी इस्पेक्टर प रमहंस कुमार ने टीम के साथ अकबराबाद चौराहे पर आतिशबाजी की। दुकान व पटाखे मैन्युफैक्चर करने की जगह चेक की। साथ ही शराब की दुकानें भी चेक की। उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने आतिशबाज दुकानदार से कहा दुकान में नियमा अनुसार जितना माल रखने की क्षमता है। उतना ही रखें उससे ज्यादा नहीं रखे अगर ऐसा होता पाया गया आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शराब की दुकानों को भी चेक किया और उनका स्टॉक रजिस्टर भी चेक किए और कहा की दुकान के आस पास कोई भी शराब पीता दिखाई ना पड़े और उवर रेट कि कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। अगर कोई भी शिकायत आती है तो आप को खिलफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी चेकिंग के दौरान क उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, आबकारी इंस्पेक्टर,व पूरा फोर्स मौजूद रहा।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट