बदायूं। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 2 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने एक माह में एक करोड़ सदस्य बनाने का आवाहन किया है। सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपना दल एस द्वारा सदस्यता अभियान का आयोजन बदायूं विधानसभा के ग्राम इकराम नगर पौ गौटिया में डॉक्टर जुल्फिकार अली जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच द्वारा किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नदीम अशरफ जी रहे।जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री अशरफ ने कहा कि अपना दल(एस) सर्व समाज की पार्टी है, यहां जाति धर्म की बात नही होती,सिर्फ विकास की बात होती है,आजतक अन्य पार्टियों ने अल्पसंख्यक समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है,अगर अल्पसंख्यक समाज का सम्मान है तो सिर्फ अपना दल(एस) में है,जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता अभियान में भाग लेने की अपील की, सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यक समाज के 200 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।मंच संचालन जिला महासचिव डॉक्टर एच.एस.पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल,जिलासचिव राघवेन्द्र सिंह,जिलाउपाध्यक्ष किसान मंच जयनेंद्र पटेल,जिलाध्यक्ष महिला मंच लता पटेल,मुन्ना बाबू गुप्ताराजवीर जाटव, सरवर अली गद्दी, इमरान अली,भूरे,सोबेंद्र जाटव, कल्लू,मुशाहिद पीरजी, महबूब शाह( क्षेत्र पंचायत सदस्य) मदारी, आसिफ,डॉक्टर भुल्लन, नत्थू,सलाउद्दीन,बेसर अली, साजिद अली आदि।