बदायूं। जनपद के कस्बा ककराला में आज गरीब मरीजों के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों के लिए मुफ्त दवाएं दी गई।

यह कैंप ककराला के वार्ड नंबर 8 में लगाया गया जिसमें हकीम अफरोज जो यूनानी मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में प्रोफेसर के पद पर हैं उन्होंने ताज इंस्टिट्यूट के फाउंडर नजीमुद्दीन को यहां बुलाया और मरीजों को उनकी 14 सदस्य टीम द्वारा मरीजों को देखा गया यहां पर उन्हें बुखार खून की कमी एनीमिया लीवर की समस्या किडनी सांस फूलने की बीमारी बच्चों में पीलिया खांसी नजला जुकाम चर्म रोग से पीड़ित मरीजों को देखा और उनका चेकअप किया और संबंधित दवाई निशुल्क दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुस्लिम खान उपस्थित रहे हामिद अली ख़ान राजपूत ने डॉक्टरों और हकीम अफरोज को मुबारकबाद दी और उनकी हौसला अफजाई की और कहा कि ऐसे कैंपों का आयोजन आगे भी होता रहेगा मुख्य रूप से सहयोग नोमान खान बशीर खान मुस्लिम मेंबर छोटे मेंबर मोहम्मद असद मोहम्मद मुशीर आदि*सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini