बदायूं। शहर के नई सराय हुक्का बार का मामला तूल पकड़ता ही‌ जा रहा है जहां हर रोज मामले में नए मोड़ निकलते आ रहे हैं। अब हुक्का बार की कई वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें शहर के एक सपा नेता का बेटा व उसका भांजा भी सामिल बताया जा रहा है। जो हुक्का बार में गुलछर्रे उड़ा रहा है। चर्चा है कि नवादा निवासी सपा नेता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं। पिछले समय में नवादा स्थिति दुकाने अवैध रुप से बनी होने के चलते दुकानों पर बुलडोजर भी चला था। दुकानों को तुड़वाया गया और मुकदमा भी दर्ज कर भू माफिया भी घोषित किया गया था जो मामला खूब सुर्खियों में आया लेकिन अपने को घिरता देख सपा नेता ने एक भाजपा नेता के यहां अपनी‌ अर्जी दाखिल कर कार्यवाही से बच गया । लेकिन अब हुक्का बार मामले में जो वीडियो वायरल हो रहे। उसमें सपा नेता का बेटा व उसका भांजा भी बताया जा रहा है। जिसके पास तक अभी पुलिस ने पहुंच पाई है। लेकिन पुलिस ने मामले में संचालक सहित छः लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना कि अगर मामला ऐसा है तो दिखवाते है।

तेजेन्द्र सागर की रिपोर्ट

Nezvyčajná hádanka: Nájdite 3 rozdiely na obrázku muža
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini