सहसवन। नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में जुगल किशोर के नाम से चल रही राशन कोटे की दुकान सुबह 6:00 बजे खुल जाती है।और बड़ी ही आसानी के साथ लोग अपना राशन बिना किसी भीड़भाड़ के लेकर चले जाते हैं। वही आपको बताते चलें इस राशन की दुकान पर एक यूनिट पर प्रति 5 किलो गल्ला उपलब्ध कराया जाता है। शायद आप भी चौक कर हैरान हो रहे होंगे की इतनी सुबह यह दुकान क्यों खुल जाती है ।इस दुकान की एक कहानी और भी है। जो उम्र दराज के लोग अपना राशन चल कर नहीं ले जा सकते हैं ।उन लोगों के घर जाकर इस दुकान संचालक के द्वारा अंगूठा निशानी लगवा कर राशन घर के लिए भिजवा दिया जाता है। जिसको लेकर नगर में इस दुकान को लेकर व्यापक चर्चा बनी हुई है। वहीं लोगों का कहना है ।कि अगर इसी तरह लोग अपनी पूरी ईमानदारी से बखूबी को निभाए तो लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini