बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ के आज 11 बच्चों का राज्यस्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।स्कूल की कबड्डी टीम आज खतौली मुज़फ़्फ़रनगर के लिए रवाना होगी।मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता ने बताया के स्कूल से जिन ग्यारह छात्रों का चयन हुआ है उनमे सूर्यांश शँखधार,रहबर हसन,अब्दुल अहद,लारैब,हस्सान,साद ख़ान,गर्वित,अब्दुल रहमान ख़ान,अल-लाज़ी ख़ान,दिलीप कुमार व शेख़ अमीर हसन प्रमुख है।यह सभी छात्र अपने टीम मैनेजर त्रिमोहन कुमार व कोच शुभम तिवारी के साथ आज दिनांक 08/09/2022 को मुज़्ज़फ़्फ़रनगर के लिए रवाना होंगे।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने टीम को बधाई दी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini