कुंवर गांव। घटना कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट की है जहां बीती रात करीब 12 बजे गांव के ही एक युवक ने गांव की 11वीं की नाबालिग छात्रा से ईख के खेत में ले जाकर रेप कर दिया और रेप करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाबट निवासी डालचंद्र साहू का मकान गांव के बाहरी साइड में बना हुआ है वहीं से करीब 50 मीटर दूरी पर राजेंद्र के टूबैल के पास ईख के खेत में आरोपी ने घटना को दिया अंजाम। तहरीर के मुताबिक डालचंद्र साहू सिलहरी रात्रि में मेला देखने गए थे जब वह वापस लौटे तो उन्हें उनकी नाबालिग पुत्री अनुष्का चारपाई से गायब मिली जहां उन्होंने परिवार वालों से पूछताछ की तभी परिवार वालों को शक हो गया जिसके बाद युवती का भाई संतोष सीधे जंगल में ईख के खेत के पास पहुंचा जहां उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद आरोपी रजनेश पुत्र मुकेश मौके से भाग गया युवती के भाई ने परिवार वालों को सूचना देते हुए डायल 112 को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने रजनेश के पिता मुकेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ।जिसके बाद बुधवार सुबह गांव पहुंची थाना पुलिस ने ईख के खेत में घटनास्थल का मुआयना कर नक्शा बनाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और पुलिस आरोपी को थाने ले गई ।तभी से कुछ लोग मामले में पुलिस से समझौता करने का प्रयास करते रहे लेकिन युवती के परिवार वालों ने बात नहीं मानी ।आरोपी के युवती से थे अबैध संबंध पहले आरोपी कई बार इस तरह की कर चुका है हरकत समझोते के बाद कई बार निपटी थी बात फिर भी नहीं माना आरोपी । और घटना को अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है युवती का मेडीकल परीक्षण कराया जा रहा है ।इस संबंध में प्रभाई निरीक्षक रविशंकर यादव का कहना है कि मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है युवती को मेडीकल परीक्षण के लिए भेजा है आरोपी को जेल भेजा जा रहा है ।

Ce soiuri de De la obsesie la
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini