कुंवर गांव, बदायूं। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन असली के दर्जनों किसानों ने राजनीतिक राष्ट्रीय आह्वान पर जिला अधिकारी को सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र जिसमें भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर ने कहा मुख्य मुद्दा सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बाबट ग्राम पंचायत में सचिव व प्रधान ने मिलकर इंडिया मार्का हैंडपंप का गजेंद्र पुत्र जाहरि सिंह के घर के पास फर्जी तरीके से रीवोर दिखाकर 40हजार रूपये निकाल लिया है। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।और सचिव आज तक गांव बावट में नहीं जाती हैं और गांव में सामुदायिक शौचालय में ताला पड़ा रहता है गांव वालों ने इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक स्तर पर की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। और राठौर ने कहा सालारपुर वीडियो साहब की तानाशाही देखिए ग्राम पंचायत कुवरगांव देहात प्रधान और सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत से ग्राम प्रधान रामेश्वर ने अपने ही परिवार के भाई भतीजों, बेटे आदि लोगों के 10 जॉब कार्ड बनवा लिए हैं ।इन सभी के खाते में मजदूरी के रुपए भी जा रहे हैं यह लोग मजदूरी नहीं करते हैं। इन सभी के खाते में वीडियो सालारपुर ने इन्हें नोटिस दे दिया है जब शासन से समय पर निस्तारण ग्राम प्रधान व उनके रिश्तेदारों को लाभ से दूर रखने के पत्र जारी हुए हैं ।लेकिन आयदिन राजनेताओं के कुछ चाहते ग्राम प्रधान और सचिव निडर होकर गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।और कुवर गांव देहात के प्रधान रामेश्वर और उनके परिवार के 10 लोगों को जांच चल रही है उनके खाते में मनरेगा का पैसा गया है और रोजगार सेवक में इनकी मस्ट्रॉल में हाजिरी लगाई है तो इनकी और क्या जांच होगी इनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कराई जाए। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह ने कहा ब्लाक क्षेत्र के गांव शेरगंज बिछुरईया में प्रधान और पूर्व में ग्राम पंचायत में रहीं सचिव माला पटेल की मिलीभगत से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब में मनरेगा का काम जेसीबी द्वारा किया जा रहा था। जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी। वीडियो सालारपुर ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रधान खुद कहे रहा है तो उस सचिव और प्रधान और रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही की जाए सरकारी धन की रिकवरी होनी चाहिए ऐसा नहीं हुआ तो 10 दिन के अंदर ही भारतीय किसान यूनियन असली सालारपुर ब्लाक का घेराव करेगी ।और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा।जिलाअधिकारी मुख्यालय पर पंचायत हुई पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह ने की रविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगा रहे हैं यह सही नहीं है । पंचायत में मैजूद किसान।रविंद्र सिंह पटेल, सूरज पाल सिंह ,जमुना सिंह, प्रताप सिंह ,जयपाल सिंह, हवलदार खान, परमानंद यादव ,भगवान सिंह यादव ,सूर्य प्रताप यादव, माया देवी, मीना देवी ,सुभाष सिंह, जसबीर सिंह ,सत्यपाल सिंह, श्रीपाल पटेल, ऋषि पाल सिंह, रविंद्र सिंह ,कल्लू बाल्मीक आदि किसान मौजूद रहे।