बदायूं। बदायूं सहसवान बताते चलें आज मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मैं फसी की चक्की के पास एक बेजुबान बकरी की जान चली गई आपको बता दें कि सहसवान में बिजली वैसे भी बहुत कम आती है लोग मुंह उठाकर देखते रहते हैं कि कब बिजली आए लेकिन आती है तो कहीं ना कहीं ऐसी घटना हो जाती है इससे पहले भी मोहल्ला काजी में ट्रांसफार्मर के पास करंट आने से ठेकेदार शीराज की गाय मर चुकी है सैफुल्ला गंज व शहबाजपुर में बंदरों की जान जा चुकी है लेकिन बिजली विभाग को इन बातों से कोई लेना देना नहीं है अगर कोई भी फोन करके बिजली घर में सूचना देना चाहे यह पूछना चाहे तो बिजली घर का नंबर कभी उठता ही नहीं आज फिर मोहल्ले में अंडरग्राउंड केबल का बॉक्स जो कि नाले के पास लगा हुआ है उसी में से करंट नाली में आया जिसमें नाजिम पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला पट्टी की बकरी पानी पी रही थी और उसी में चिपक कर रह गई जिससे उसकी मौत हो गई किसी ने देखा शोर मचाया और 112 नंबर पर सूचना दी बिजली विभाग को सूचना दी मौके पर बकरी मालिक नाजिम भाग कर आया और बकरी को देख कर रोने लगा उसने बताया कि मैं गरीब आदमी हूं मैंने ये बकरी ₹15,000/की खरीदी थी आज इन बिजली वालों की लापरवाही की वजह से मेरी बकरी की जान चली गई।